Broken Heart Shayari 2 Lines

Broken Heart Shayari 2 Lines छोटी, भावनात्मक कविताएँ हैं जो दिल टूटने का अनुभव करने वालों के लिए डिज़ाइन की गई हैं। ये छोटी शायरी पाठ की केवल दो पंक्तियों में दर्द और हानि की गहरी भावना व्यक्त करती हैं। चाहे यह प्रेमपूर्ण, अलगाव, या आध्यात्मिक घाव हो, ये मार्मिक वाक्य सरलता में अंतहीन दुख और लालसा को व्यक्त कर सकते हैं, सीधे पाठकों के दिलों को छू सकते हैं। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और भावनात्मक प्रतिध्वनि खोजने के लिए सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए उपयुक्त। यदि आप एक छोटी लेकिन बेहद दुखद शायरी की तलाश में हैं, तो Broken Heart Shayari 2 Lines निश्चित रूप से आपकी सबसे अच्छी पसंद है।

  • Heartfelt 2 Line Broken Heart Shayari to Cure Your Soul

    Heartfelt 2 Line Broken Heart Shayari to Cure Your Soul

    जब दिल दुखता है तो शब्दों में उसे ठीक करने की ताकत होती है। Broken Heart Shayari 2 Lines का हमारा संग्रह आपकी आत्मा को छूने और दुःख और दिल टूटने की गहरी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। चाहे आप एक कठिन ब्रेकअप से गुज़र रहे हों या सिर्फ उदासी महसूस कर रहे हों, ये शायरियाँ आपकी भावनाओं को प्रतिबिंबित कर सकती हैं और कुछ सांत्वना प्रदान कर सकती हैं। उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति के साथ साझा करें जो आपका दर्द समझता है या उन्हें एक अनुस्मारक के रूप में पास रखें कि आप इस यात्रा में अकेले नहीं हैं।

    Broken Heart Shayari 2 Lines In Hindi

    Broken Heart Shayari 2 Lines In Hindi

     

    पकड़कर नब्ज मेरी, हकीम ये बोला
    वो जिंदा है तुझमें, तू मर चुका है जिसपे।

    इस मोहब्बत की किताब के, बस 2 ही सबक याद हुए
    कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बर्बाद हुए

    अंत में हम दोनों ऐसे अजनबी थे,
    जो एक दूसरे के बारे में सब कुछ जानते थे।

    भगवान से एक ही गुजारिश है,
    मरने के बाद दोबारा जिंदगी मत देना…😒

    रोते हुए बाप और बिकती हुई बेटी से,
    बुरा दृश्य संसार में नहीं बना!

    तुम्हारा क्या बिगाड़ा था, जो तुमने तोड़ डाला है
    ये टुकड़े में नहीं लूंगी… मुझे फिर दिल बना के दो।

    किसको क्या मिला, इसका कोई हिसाब नहीं
    तेरे पास रूह नहीं, मेरे पास लिबास नहीं

    तुम खाली होगे तो बताओगे हाल अपना…
    मैं भीड़ में भी सोचती रहती हूं, कैसे हो तुम?

    टूटकर बिखरना😢 फिर बिखर कर निखरना👍
    मजा ही कुछ अलग होता है😊

    कई बार कसूर किसी का भी नहीं होता,
    बस एक गलतफहमी खूबसूरत रिश्ते को तबाह कर देती है! 💯

     

    Broken Heart Shayari 2 Lines In English

     

    My tears fall on the letter, blurring the words of our love.
    Each teardrop is a memory, each word a reminder of you.

    Like a candle, our love burned bright but not for long.
    The flame flickers, just like the last hope of our love.

    The locket is broken, just like the promises you made.
    Each half is a symbol, of a love that could have been.

    The leaves fall, just like my hopes fell with your goodbye.
    The bench is empty, waiting for a love that will never return.

    The mirror reflects my shattered heart, broken by your departure.
    In every shard, I see a piece of our lost love.

    As the sun sets, so does my heart sink with longing.
    The beach is empty, much like the space you left in my heart.

    In the book of love, our story was a tale of sorrow.
    The rose wilted, just like my heart did for you.

    Under the moon’s gaze, I stand alone with my broken heart.
    The moon is my companion, in this journey of heartbreak.

     

    Broken Heart Shayari 2 Line

    Broken Heart Shayari 2 Line

     

    हमारे रिश्तों के सब सपने टूट गए,
    उनकी यादों में खुद को हम खो गए।

    मौत से पहले भी एक मौत होती है,
    जरा अपने यार से बिछड़कर तो देखो…!

    ऐसा नही है मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है,
    पर शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नही है।

    हाथ तो कांपेंगे ही मेरी जान,
    मेरा हक़ जो किसी और को दे रही हो…!

    ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
    क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है।

    ना जाने कोन तेरे इतने करीब आ गया की तुझे,
    मेरे होने ना होने से कोई फर्क ही नहीं पड़ता…!

    वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,
    जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।

    आज आइना भी बोल पड़ा
    खुश रहने का दिखावा करना छोड़ दो.

     

    Broken Heart 2 Line Shayari

     

    ना जाने कितनी उम्मीदें मर गईं मेरे अंदर,
    अब तो मुझे अपना दिल भी कब्रिस्तान सा लगता है…!

    जिस दिन समझोगे,
    उस दिन ढूंढोगे.

    जिंदगी भर के गम के बदले,
    थोड़ी सी मोहब्बत चाहिए जाना…!

    दिल डरता है अब शिकायतें करने से, यारो !
    लोग गलती सुधारने की जगह छोड़ना बेहतर समांझते है.!!!

    नज़र ना आऊं इतना भी दूर ना करो मुझे,
    पूरी तरह बदल जाऊं इतना भी मजबूर ना करो मुझे.!!!

    फिरसे नया शख्स मुझे समझने आया है,
    मैं सोच रहा हु उसे अपने पुराने किस्से सुना दूं.!!!

    मैं किस से जाकर कहूं हाल-ए-दिलअपना,
    मेरे दुःख से वाकिफ तो मेरी मां भी नहीं है.!!!

    समंदर सी खामोशी है, तो बेचैनियां भी बहुत हैं,
    खूबियों से लबालब भरे हैं और हममें खामियां भी बहुत है.!!!

     

    2 Line Broken Heart Shayari

     

    उम्मीद का जन्म प्रेम से होता है,
    और प्रेम की मृत्यु उम्मीद से.!!!

    ले रहा था मोहब्बत की चादर इश्क के बाजार से,
    भीड़ से आवाज आई कफन भी लेते जाना अक्सर यार बेवफा होते है.!!!

    किस्मत का कोई कसूर नहीं होता,
    कई बार हम वो भी मांग लेते हैं, जो किसी और का होता है..!!!

    दुःख कोई चिड़ियां तो नही की फुर्र से उड़ जाए,
    दुःख बैठता है देर तक, आत्मा में छोड़ता है घाव गहरे..!!!

    मुस्कुराहट का हकदार था मगर झोली में गम निकला,
    जिंदगी भी बरबाद हुईं और नसीब भी बेशरम निकला..!!!

    जिंदगी गुजर रही है इम्तेहान के दौर से,
    एक ज़ख्म भरा नही और दूसरा आने की जिद करता है..!!!

    सुना है तुम रातों में देर तक जागते हो,
    यादों के मारे हो या मोहब्बत के हारे हो..!!!

    अपनी तो जिंदगी की अजीब कहानी है,
    जिस चीज को चाहा वो ही बेगानी है..!!!

     

    Two Line Broken Heart Shayari

     

    किसी ने धूल क्या झोंकी आंखो में,
    कमबख्त पहले से बेहतर दिखने लगा..!!!

    मेरी जिंदगी में रहोगी तुम उम्र भर,
    अब चाहे प्यार बनके रहो या दर्द..!!!

    सुकून की तलाश में हम दर्द बेचने निकले थे,
    खरीदार ऐसा मिला दर्द भी दे गया दिल भी ले गया..!!!

    नींद में भी गिरते है मेरी आंखो से आसू,
    तुम ख्वाब में भी मेरा दिल तोड़ देते हो..!!!

    हमे प्यार के दो लफ्ज़ भी ना नसीब हुए और,
    बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क के बादशाह है हम..!!!

    बहुत अंदर तक तबाह कर देते है,
    वो आसूं जो आंखो से गिर नही पाते..!!!

    ना शाखो ने जगह दी ना हवा ने बक्शा,
    वो पत्ता आवारा ना बनता तो क्या करता..!!!

    कुछ उसे भी दूरियां पसंद आने लगी थी,
    कुछ मैने भी वक्त मांगना छोड़ दिया..!!!

     

    2 Line Heart Broken Shayari

     

    हम भी खामोश होकर तेरा सब्र आजमाएंगे,
    देखते है अब तुझे हम कब याद आयेंगे.!!!

    हम वो कश्ती है जिसका कोई किनारा ना हुआ,
    सबके हुए हम मगर कोई हमारा ना हुआ.!!!

    झुटी मोहब्बत कभी लौटकर नहीं आती,
    सच्ची मोहब्बत कभी छोड़कर नहीं जाती.!!!

    एक रोज कोई आएगा सारी फुर्सत लेकर,
    एक रोज हम कहेंगे जरूरत नहीं रही..!!!

    हवा से कह दो कि खुद को आजमा के दिखाएं,
    बहुत चिराग बुझाती है एक जला के दिखाएं..!!

    तमाशा देख रहे थे जो डूबने का मेरे,
    अब मेरी तलाश में निकले हैं कश्तियां लेकर.!!!

    उदास रहना किसको पसंद है यार,
    कुछ हद से चेहरे की हंसी छीन लेते हैं.!!!

    अगर हो पछतावा तुम्हें अपने फैसले पर तो,
    लौट आना हम वही मिलेंगे जहां तुम छोड़ गए थे..!!!

     

    2 Line Heart Broken Shayari In Hindi

     

    नुक्स निकलते हैं लोग कुछ इस कदर हमें में,
    जैसे उन्हें खुदा चाहिए था और हम इंसान निकले..!!!

    एक साथ चार कंधे देखकर मुर्दे के मन में विचार आया,
    की एक ही काफी था अगर जीते जी सहारा मिला होता..!!!

    आज एक चेहरे ने मुस्कुरा कर देखा तो याद आया,
    ऐसे ही एक चेहरे ने बर्बाद किया था..!!!

    कुछ नहीं बचा मेरे इन खाली हाथों में,
    एक हाथ से किस्मत रूठ गई दूसरे से मोहब्बत छूट गई..!!!

    रब ने तुझे लिखा ही नहीं मेरी किस्मत में शायद,
    वरना खोया तो बहुत कुछ था तुझे पाने के लिए..!!!

    बड़ी मुख्तसर वजह है मेरे झुक कर मिलने की,
    मिट्टी का बना हु गुरुर जचता नहीं है मुझपर.!!!

    तो क्या यह शर्त है कि,
    मर जाऊं तभी कदर होगी..!!!

    मोहब्बत भी कितनी अजीब चीज है ना,
    हम जैसे लोग भी तुम जैसो को तरस जाते हैं.!!!

     

    Read More:

    Broken Heart Shayari 2 Lines